मुसाफिर जाना पड़ेगा मुसाफिर चलना पड़ेगा भजन लिरिक्स
कबीर भजन, चेतावनी भजन
लिरिक्स को पढने से पहले विडियो को प्ले करे, आप को समझने में आसानी
होगी और चेतावनी कबीर भजन लिरिक्स का आनंद भी आएगा | धन्यवाद
दोहा:
"आ दुनिया जोही रोज़ की, मत कर यहाँ से
हेत
गुरु चरणन से लागिए जो पूर्ण सुख देह
मैं में बड़ी बलाई है, सको तो निकलो भाग
कहे कबीर कब लग रहे, और रुई लपेटी आग"
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा,
काया कुटी खाली करना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा ||टेर||
भाड़े के मकान को तू क्या संभाले, आएगा घर का मालिक
तुझको निकालेगा, इसका किराया तुझे भरना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा
काया कुटी खाली करना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा ||टेर||
आएगा नोटिस जमानत ना होगी, पल्ले तुम्हारे अमानत ना होगी
होकर के केद तुजे जाना पड़ेगा *२
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा
काया कुटी खाली करना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा ||टेर||
यम राजा की अदालत छडोगे, पूछेगा हकीकत जवाब क्या दोगे
लज्जा से सीर को झुकाना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा *२
काया कुटी खाली करना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा ||टेर||
हम री ना मानो यमराजा मनायेगा, तेरा किया कर्म तुज्को भोगायेगा
पापो की अग्नि में जलना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा *२
काया कुटी खाली करना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा ||टेर||
कहे कबीर फिरेगा तू रोता, लख चौरासी में खायेगा तू गोथा
फिर फिर जन्म तुझे धरना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा *२
काया कुटी खाली करना पड़ेगा
मुसाफिर जाना पड़ेगा, मुसाफिर चलाना पड़ेगा ||टेर||
0 Comments