चित्रकूट के घाट पर भीलनी जोवे बाट राम मेरे घर आना भजन लिरिक्स
म्र्दंग ऋषि की कुटिया पे
भीलनी जोवे बाट
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना ||टेर||
आसन नहीं है रामा कहा पे
बिठावु रामा, कहा पे बिठावु
टूटू पड़ी है खाट, खाट पर
बिची हुई है टाट
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना ||टेर||
चित्रकूट के घाट घाट पे, तुलसी जोवे वाट
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना ||टेर||
भोजन नहीं है रामा, क्या में जिमावु क्या में
जिमावु रामा
ठंडी पड़ी है घाट घाट पर
डालू खाटी छाछ
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना
म्र्दंग ऋषि की कुटिया पे
भीलनी जोवे वाट
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना ||टेर||
मेवा नहीं है रामा, क्या
में चड़ावु रामा
छोटे बड़े है पेड़, पेड़ पर
लगे हुए ही बेर
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना ||टेर||
झुला नहीं है रामा, काहे में झुलावु
हरे भरे है पेड़, पेड़ पर
झूले राधे श्याम
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना
चित्रकूट के घाट घाट पे, तुलसी जोवे वाट
राम मेरे घर आना ओ राम मेरे
घर आना ||टेर||
|| जय श्री राम ||
______________________________________
राम मेरे घर आना विडियो भजन
प्रकाश माली भजन
चित्रकूट पर भीलनी जोवे बाट राम मेरे घर आना, चित्रकूट के घाट पर राम मेरे घर आना, आज राम मेरे घर आए, चित्रकूट के घाट घाट राम मेरे घर आना, चित्रकूट के राम मेरे घर आना, चित्रकूट के घाट घाट पर सबरी देखे बाट राम मेरे घर आना
0 Comments