सुता शेर जंगल का राजा उसे जगाना ना चाहिए भजन लिरिक्स | मारवाड़ी भजन लिरिक्स हिंदी


सुता शेर जंगल का राजा उसे जगाना ना चाहिए भजन लिरिक्स मारवाड़ी



आप को इस वेबसाइट पर राजस्थानी भजन लिरिक्स, देसी भजन लिरिक्स, मारवाड़ी भजन लिरिक्स, और फ्री डाउनलोड mp3 भजन राजस्थानी, तो वेबसाइट को follow जरुर करे 



यह चेतवानी भजन है जिसमे बताया गया है की हम आज के युग में किन किन बातो का ध्यन रखना अनिवार्य है, इस भजन के बोल तो बहुत सरल है, पर इस भजन का सारा बहुत ख़ास है क्यों की हमको वह सब बाते याद दिलाई गयी है जो हमारे जीवन में होना अनिवार्य है |
पर अफ़सोस की बात यह है की हम आज अपने काम और माया में उलझ कर सब कुछ भूल चुके है यह राजस्थानी भजन लिरिक्स और मारवाड़ी भजन की लिरिक्स आप के लिए इसलिए लिख रहे है ताकि आप यह भजन निचे दिए YouTube विडियो देखो और साथ में भजन की लिरिक्स देखो तो आप को समझ आएगा की इस भजन का असल सार क्या है  

भजन का दोहा :   

"सुता सुता क्या करो, और सुता ने आवे नींद
जम सिराणे आये खड़ा, ज्यू तोरण आया बिंध "

सुता शेर जंगल का राजा भजन लिरिक्स 


सुता शेर जंगल का राजा उसे जगाना ना चाहिए
राजा जोगी अग्नि जल से, प्रीत लगाना नहीं चाहिए  ||टेर||

 देकर के विश्वास किसको, घात लगाना नहीं चाहिए
पर नारी के सपने में भी, हाथ लगाना नहीं चाहिए  

अग्नि ब्रामण गौ माता के, लात लगाना नहीं चाहिए
सत्संग में जाकर के, थोती बात बनाना ना चाहिए

कहना चाहिए मुख के उपर, चुगली खाना ना चाहिए
चुगली खाना नहीं चाहिए,

राजा जोगी अग्नि जल से, प्रीत लगाना ना चाहिए 
दया धर्म और सत कर्म, में देर लगाना ना चाहिए

बाई देर लगाना ना चाहिए

कुआँ बावड़ी रास्ता उपर, केर लगाना ना चाहिए  
केर लगाना ना चाहिए  

अरे हीरा वरगी श्याणी कन्या, लार लगाना ना चाहिए
वक्त पड़ा अपनी छाती पे पैर लगाना ना चाहिए २

रहना चाहिए सब से मिलकर, वैर बढाना ना चाहिए
राजा जोगी अग्नि जल से, प्रीत लगाना नहीं चाहिए  २

 कडवा बोल किसी के दिल पर, चोट लगाना ना चाहिए  
भाई चोट लगाना ना चाहिए,

 नीर अपराध जान बुछ्कर , खोट लगाना ना चाहिए
दूध छोड़ कर, मंद का प्याला होट लगाना ना चाहिए

चोरी, चुआरी वेश्या के घर, लोट लगाना ना चाहिए
सुनना चाहिए सब लोगो की, छोर मचाना ना चाहिए
भाई छोर मचाना ना चाहिए

राजा जोगी अग्नि जल से, प्रीत लगाना नहीं चाहिए  
राजा जोगी अग्नि जल से, प्रीत लगाना नहीं चाहिए  

बिना बुलाये पर घर अन्दर, भूल के जाना ना चाहिए
भाई भूल के जाना ना चाहिए

दुश्मन के घर जाकर, भूल के रोटी ना खाना चाहिए
बहती जल की मजधार में, भूल के नहाना ना चाहिए

हरी नारायण गन्दा गाना भूल के गाना ना चाहिए
गाना चाहिए ताल मिलके, बेताल यु गाना ना चाहिए


राजा जोगी अग्नि जल से, प्रीत लगाना नहीं चाहिए  ||टेर||


सुता शेर जंगल का राजा उसे जगाना ना चाहिए विडियो भजन 







धन्यवाद मारवाड़ी भजन लिरिक्स हिंदी में आप के लिए कुछ त्रुटी हो गयी हो तो क्षमा करे और हमें निचे कमेंट में बताये आप को यह भजन का लिरिक्स कैसा लगा और यह भी बताये की आप को कोंसे भजन का लिरिक्स चाहिए अगले पोस्ट में 






यह भी पढ़े  कुछ खास:









Post a Comment

0 Comments