Download Hansa Begam Ki Gam | Free Download Marwadi Bhajan Mp3 | Bhajan Lyrics | kabir Bhajan Lyrics

No.1 Website for Rajasthani Nirguni Bhajan Mp3 Download

 हंसा बेगम की गम कर भजन लिरिक्स  Free Download Marwadi Bhajan Mp3




Introduction: 

कबीर दास जी महाराज का यह निर्गुणी बेगम वाणी भजन है | इस भजन में कबीर दस जी महाराज समस्त मनुष्य जात को यह समझाने का प्रयत्न कर रहे है की मुर्ख प्राणी तू बेगम की गम कर ले इस जन्म में | बेगम की गम का अर्थ है जहा कोई विचार न, इसे गम की गम कर अथार्थ परमात्मा का ध्यान कर ले | बेगम में रह कर



फिर कहा है उस अक्षर का नाम को रट ले जिस अक्षर के नहीं लगे मात्रा और वो है (ॐ ), निराकार निरंजन रूप के परमात्मा की व्याख्या की गयी है इस भजन में और साथ ही बताया है कबीर दास जी महराज ने की हमे ध्यान किसका करना चाहिए और सिमिरण किसका |




मतलब हमारे देसी भजनों में ही सभी महाभारत गीत वेद पुराण का ज्ञान छुपा हुआ है | बस हमें इन भजनों को समझना है यदि यह भजन समझ आ गये तो हमें कुछ भी गर्न्थ पड़ने की जरूत नहीं है |



हेली फकीरी बेगम निर्गुणी वाणी के भजनों की लिरिक्स और फ्री में भजनों को download करने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले




भजन सुनने के लिए निचे youtube पर क्लीक करे और पूरा भजन सुने, पसंद आ जाये भजन तो निचे कमेंट बो में कमेंट करे हमे: Download Free Mp3 Bhajan के लिए निचे कमेंट करे अपना ईमेल id   




हंसा बेगम की गम भजन लिरिक्स 


हंसा बेगम की गम कर रे, हंसा बेगम की गम कर रे

विगत (कोशिश ) करो की वेगम में रहवो, जन्म मरण ना हो हंसा,
वेगम की गम कर रे,   ||१||


नाम दुआगास है नहीं उनके, ना कोई धरनी धर रे
जाप अजम्पा है नहीं उनके, सिमरन किसका कर रे हंसा ||१||



हंसा बेगम की गम कर, हंसा बेगम की गम कर

विगत (कोशिश ) करो की वेगम में रहवो, जन्म मरण ना हो हंसा,
वेगम की गम कर


बिना घरट एक अरट चलत है, बिना बादल बिना जल रे
बिना अम्बर एक अमी रस बरसे, वो ही अमी पीया कर हंसा



बेगम की गम कर हँसा , विगत (कोशिश ) करो की वेगम में रहवो
जन्म मरण ना हो हंसा, वेगम की गम कर  ||१||


भ्रमा, विष्णु, महेषर, देवा तीनो आवा गमन रे हंसा 
उस अक्षर के लगे नहीं मात्रा, वही अक्षर रटा कर रे हंसा



विगत करो  वेगम में रहवो, जन्म मरण ना हो हंसा
वेगम की गम कर हंसा बेगम की गम कर ||१ ||



वहा गयोड़ा फेर नहीं आवे, ऐसा अवसर कर रे हंसा


कहत कबीर सुनो भाई सुनो संतो, उन्ही देश घर कर रे संतो



बेगम की गम कर रे हंसा बेगम की गम कर
विघत करो बेगम में रहो, जन्म मरण ना हो हंसा
 बेगम की गम कर  ||१||




हंसा बेगम की गम कर विडियो भजन लिरिक्स 



Thank You



आप को और भी भजन की लिरिक्स चाहिए तो हमें कमेंट करे और बताये की किस भजन की लिरिक्स हम इस वेबसाइट पर लेके आये | कुछ त्रुटी हुयी हो तो शमा करे, हमारे वेबसाइट को फॉलो करे और पसंद आये तो सभी गुरु मुखी मित्रो के साथ शेयर करे |  






Thank you for reading our page, और भी बोहत सारे भजन की लिरिक्स और download करे भजनों को हमारे वेबसाइट से धन्यवाद 


Post a Comment

2 Comments

  1. बेगम का देश गुरुसा बतावेे भजन की लिरिक्स अपलोड करें

    ReplyDelete
  2. आत्म अमर रेवू काल से नहीं मरू

    ReplyDelete