चित्तोड़ बाण माता का भजन मारवाड़ी भजन लिरिक्स

चित्तोड़ बाण माता का भजन मारवाड़ी भजन लिरिक्स 


नस्कर मित्रो यहाँ पर हम मारवाड़ राजस्थान के सभी देसी भजनों की लिरिक्स रखते है आप सभी पेज देखे और भजनों की लिरिक्स का आनंद ले और आप को हमारा काम पसंद आये तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में बताये

 चित्तोड़ बाण माता का भजन मारवाड़ी भजन रामेश्वर माली की आवाज में, मन के भावो से माताजी का भजन

माताजी भजन लिरिक्स 



माताजी चित्तोड़ किला में थारो बेसनो, बासनो....2
थारे  दर्शन करवा आवे नर ने नारी..

भवानी कथे जाया ने कथे उठाना 
माताजी कथे जगा ने कथे उठने..

माताजी कथे रे लिदो रे अवतार 
कथे रे लिदो रे अवतार बजा बाजे देवड़ा में 
माताजी 

माताजी कोटा जाया ने बूंदी उपन्य..
माजी बिलाड़ा में लिदो रे अवतार 
बाजा बाजे देवरे..

भवानी बिलाड़ा में लिदो रे अवतार भवानी बाजे बाजे देवडे..

भवानी आबू रे पहाड़ो थी आप आविया 
देवी आबू रे पहाड़ो थी आप पधारिय 
भवानी चित्तोड़ किला में बेठी माताजी आप 
बाजा बाजे देवाड़े...

ओ भवानी गह्लुतो री देवी वेगी आव भवानी बाजे बाजे थारे देवाड़े 
भावनी हाथ में हरियो रुमाल
 पगों रा पायल बाजना ...

भवानी आप री टाबरियो री सुन लो विनती,
भवानी आरती में वेगी वेगी जल्दी जल्दी आवो रे माताजी 
बाजा बाजे माताजी रे देवाड़े ....

भवानी आरतियो में जल्दी जल्दी आवो बाजे बाजे भवानी रे देवाले .



माताजी के भजन का भावार्थ: 

चितोड बाण माता का भजन  रामेश्वर माली की आवाज में, बाण माताजी माली समाज और बोहत से जात की कुलदेवी है और राजस्थान का एक  स्थान है जहा सब श्र्ध्लू जाते है और माताजी को प्राथना करते है की उनके जीवन के सभी दुःख हर ले बाण माताजी | भक्तो की श्रधा और आस्ता का सबसे अच्छा मंदिर है बाण माताजी का जो हर भक्त के मनोकामना पूरी करती है |

यह बाण माता मंदिर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है  

इस भाव को लेकर भाई रामेश्वर माली में यह बाण माताजी का सुन्दर भजन प्रस्तुत किया | आप को पसंद आये तो जुरूर से पेज को फॉलो करे और कुछ सुझव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में बताये .




Post a Comment

0 Comments